🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌤️ दिनांक – 11 नवंबर 2022
🌤️ दिन – शुक्रवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – मार्गशीर्ष् (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – तृतीया रात्रि 08:17 तक तत्पश्चात चतुर्थी
🌤️ नक्षत्र – मृगशिरा पूर्ण रात्रि तक
🌤️ योग – शिव रात्रि 09:30 तक तत्पश्चात सिध्द
🌤️ राहुकाल – सुबह 10:59 से दोपहर 12:23 तक
🌞 सूर्योदय – 06:47
🌦️ सूर्यास्त – 17:57
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
🔥 विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞
🌷 विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए 🌷
👉 12 नवम्बर 2022 शनिवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:56)
🙏🏻 शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
🌷 ॐ गं गणपते नमः ।
🌷 ॐ सोमाय नमः ।
🙏🏻 *-
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 चतुर्थी तिथि विशेष 🌷
🙏🏻 चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।
📆 हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
🙏🏻 पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
🙏🏻 शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥
➡ “ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 कोई कष्ट हो तो 🌷
🙏🏻 हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |
👉🏻 छः मंत्र इस प्रकार हैं –
🌷 ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।
🌷 ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।
🌷 ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।
🌷 ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।
🌷 ॐ अविघ्नाय नम:
🌷 ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:
🙏🏻 *
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻 जिनका जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई
दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।
आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
राजनीति क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा। परिवार में आज किसी मागंलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है और कारोबार कर रहे लोगों के ऊपर उनके कुछ शत्रु हावी रहेंगे। आप यदि एक नौकरी को छोड़कर किसी दूसरी के तलाश में लगे हैं,तो आप मेहनत करते रहें,तभी आपकी मेहनत रंग लाएगी। परिवार में सबको साथ लेकर चलने की नीति अपनाएंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। आपके परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आज आप परेशान रहेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा,क्योंकि वह आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आप आज किसी से धन उधार लेने से बचे और कार्यक्षेत्र में आप पूरे विश्वास के साथ काम करेंगे और परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी निभाएंगे। आपको आज किसी पिछली गलती के लिए कार्यक्षेत्र में माफी मांगने पड़ सकती है। आपका कोई परिजन आज आपके घर दावत पर आ सकते हैं,जिसमें आपका कुछ धन भी खर्च होगा। आपका कोई पुराना मित्रों आज आपसे लंबे समय बाद मुलाकात कर सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग आज अच्छा लाभ व नाम कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको अच्छे कार्यो से सामाजिक क्षेत्रों में अच्छे जनसमर्थन का पूरा लाभ मिलेगा। आप व्यापार में आज लाभ के अवसरों को पहचान कर अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करना है व परिवार में किसी सदस्य से यदि कोई गलती हो,तो उसमें आप अपनी अच्छी सोच दिखाएं और उन्हें माफ करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आपको कोई निर्णय अपनी बुद्धि और विवेक से ही लेना होगा और अपनी कुछ गलतियों को अनदेखा ना करें। आपको खर्च के मामले में हाथ दबाकर रखना होगा,नहीं तो आपको बाद में धन की कमी के कारण समस्या हो सकती है। आपको किसी से कोई धन संबंधित सूचना मिलने पर सावधान रहना होगा और आप अपनी संतान को संस्कारों की सीख दें। आपका दिन का कुछ समय अपने माता पिता की सेवा में लगाएंगे,जिससे आपके मन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी और आपको किसी अतिथि के आगमन से प्रसन्नता होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आर्थिक मामले में कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। आप अपने व्यापार के कुछ योजनाओं के रुकने से परेशान हो सकते हैं। यदि आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो, तो आपको पूरा अपना मन वही लगाना होगा। इधर-उधर के कामों पर ध्यान ना लगाएं। आज आपकी शाखा चारों ओर फैलने से आपको प्रसन्नता होगी। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे और जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी पार्टटाइम कार्य में हाथ आजमाना चाहते है,तो वह शुरू कर सकते हैं,जिसके लिए दिन अच्छा रहने वाला है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
कारोबार कर रहे लोग आज अपने बिखरे कारोबार को समेटने में लगे रहेंगे। आपको किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी। आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ने से आपके अंदर अहंकार की भावना जन्म ले सकती है,जो आपके लिए समस्या बन सकती हैं। आपको किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा,लेकिन आपको अपने आस-पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आपने यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार दिया,तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
व्यवसाय कर रहे लोगों को आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपकी अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। संतान धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी,जिससे आपको प्रसन्नता होगी। लेकिन आप संतान के व्यवहार को लेकर परेशान हो सकते हैं,इसके लिए आप उनसे बातचीत करेंगे। आपने यदि कोई पुराना कर्ज लिया था,तो आज वह आपसे वापस मांग सकता है। आपको परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना है,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को अनदेखा नहीं करना है और साझेदारी में चल रहे व्यवसाय में आप किसी भी समझौते पर बहुत ही सोच समझकर हस्ताक्षर करें और यदि आपने परिवार के किसी सदस्य के लिए भावनाओं में बहकर कोई फैसला लिया,तो वह आपके लिए परेशानी लेकर आ सकता है। आप घर से बाहर किसी अजनबी से सावधानी बरते व भरोसा बहुत ही सोच विचार कर करें। किसी कानूनी मामले में आज आपको अपने किसी मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है। आपको यदि आज किसी से धन उधार लेना पड़ा,तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में टीम वर्क के जरिए काम करने को मिलेगा और आप अपना दिया हुआ काम समय से पूरा करके देंगे। आप किसी भूमि -वाहन,मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। करियर को लेकर यदि कुछ समस्याएं चल रही थी,तो आपको उनसे काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बहुत से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहेगी,जिसे आपको अच्छे कामों में लगाना होगा। आप इधर उधर खाली बैठकर समय व्यतीत ना करें। आपका कोई पुराना लेनदेन आज आपके लिए परेशानी लेकर आ सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आपको लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी होगी और किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें,नहीं तो बाद में समस्या हो सकती हैं और कार्यक्षेत्र में आपका मेल बनाए रखें,तभी आप अपने जूनियर से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है,क्योंकि वह अपने साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं। आप यदि अपने सीनियर से किसी बात को कहे, तो उसमें विनम्रता बनाए रखें,तभी वह पूरी हो पाएगी। पारिवारिक रिश्तों में आज मजबूती आएगी और आपको परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधित कोई फैसला लेना पड़ सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आप अपने व्यवसाय में नवीनता ला सके तो आपके लिए बेहतर रहेगा। मित्रों के सहयोग से आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है,लेकिन आप अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाएंगे,तो आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थी आज अपनी शिक्षा में आ रही मुश्किलों के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। समाज में आज आप कुछ सुनिश्चित लोगों के साथ बातचीत रखेंगे,जिससे आपको अच्छा जन समर्थन मिलेगा। आपको अपने आवश्यक कार्य को समय रहते पूरा करना होगा,नहीं तो बाद में समस्या आ सकती है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र मे लाभ उठाएंगे
Leave a Reply