Why Donate ?
  1. Realize that every bit is important- Realize that every bit is important for someone. Donate a penny which will be beneficial for someone.
  2. Bring meaning to your life- If you are stuck in a problem, whether professionally or personally, a simple act of donating can sometimes reinvigorate your life.
  3. Experience more happiness- Donating can make a person feel better and a satisfying feeling of spending money in the right place.
Policy

Offerings and donations are the mainstay of the income of the Shrine Board. The donations offered by the pilgrims are utilized for the creation of infrastructural facilities for the visiting pilgrims as well as for general upkeep and maintenance of the Holy Shrine. The Board does not receive any significant financial assistance from the State or Central governments. Therefore, most of the facilities created for the benefit of the pilgrims have been created through the central pool of donations.

अपील

प्रिय बन्धुओ/ भगिनी ,

देश में लाखों ऐसे बच्चे हैं जो गरीब, अनाथ और असहाय हैं। समाज के पिछड़े पायदान से सम्बन्ध रखने वाले वैसे बच्चे जो गरीबी और किसी कारणवश अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं, ऐसे बच्चे अपनी जीवन यापन करने के लिए या तो भिक्षा का सहारा लेते हैं या फिर उन्हें मज़बूरी वश बाल मजदूरी करके अपना पेट पालने के लिए विवश होना पड़ता है। ऐसे में ये जरूरतमंद बेसहारा बच्चे अच्छे लालन-पालन, उचित शिक्षा, सही खानपान एवं एक आदर्श जीवन से वंचित रह जाते हैं। इसी कड़ी में जरूरतमंद बच्चों के जीवन को एक सही दिशा देने के लिए मिलाप के तहत पटना सिटी के दीवान मोहल्ला, नौजर घाट स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर द्वारा इस रक्षा बंधन एक आर्थिक सहयोग अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बेसहारा बच्चों के भरण- पोषण एवं शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। आप सभी स्नेही जनों से आग्रह किया जा रहा है कि यथा संभव आर्थिक सहयोग कर इस पुनीत अभियान को सफलीभूत करने का योगदान दें। आपकी छोटी सी मदद हजारों लाखों बच्चों के चेहरे पर न केवल मुस्कान लाएगी, अपितु उनके जीवन को भी एक नया आयाम मिलेगा। श्री चित्रगुप्त मंदिर हमेशा सामाजिक कार्य या जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है। मंदिर में सामुदायिक विवाह भवन का भी निर्माण किया गया है जिसमें दहेज़-रहित विवाह करवाए जाते हैं। यहां “संगत-पंगत” के माध्यम से गरीब एवं मेघावी छात्र – छात्राओं के लिए छात्रवृत्तियों, बीमार एवं अशक्तों की सहायता एवं इसी तरह के विभिन्न पुनीत कार्य किए जाते हैं।
तो आइए, जरूरतमंद नन्हें भाई-बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाना न भूलें, उनके लिए कुछ आर्थिक सहयोग करें।

जय चित्रगुप्त ! जय चित्रांश !!

आर. के. सिन्हा

अध्यक्ष ,

श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर प्रबंधक समिति
चित्रगुप्त घाट
दीवान मोहल्ला , पटना साहिब

Emai- rksinha@rksinha.com

Mobile- 9717067367

Account details
Account Holder : Sri Chitraguta Adi Mandir Prabandhak Samiti,
Ac. No : 10796161762 S. B. I. Gulzarbagh Patna 7,
IFSC SBIN0001496