कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जनमोत्स्व के रूप में मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का प्रमुख त्यौहार है। कहा जाता है कि सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था। श्रीकृष्ण का जन्म लगभग 5 हजार साल पहले भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि को मथुरा में मामा कंस के संरक्षण में जेल में हुआ था। अतः इसी दिन को (वास्तविक उत्सव मध्यरात्रि के दौरान होता है) जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के तुरंत बाद उनके पिता वासुदेव ने कंस के चंगुल से बचाकर उन्हें अपने गोकुल के दोस्त नंद को सौंप दिए। श्रीकृष्ण के जन्म का एकमात्र उद्देश्य मथुरा को कंस के अत्यचार से मुक्त करना एवं पृथ्वी को राक्षसों की बुराई से मुक्त करना था।
16
Jul
Hi, this is a comment.
To delete a comment, just log in and view the post's comments. There you will have the option to edit or delete them.