१३ नवम्बर को चित्रांश एकता दिवस भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश सभागार में मनाया गया. बहार से कई चित्रांश परिवारों ने अपनी उपस्थिति अंकित करी. सा रे गा मा के लिटिल चैम्प चर्चित कलाकार अभिषेक श्रीवास्तव एवं प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने अपना डांस तथा गायन प्रस्तुत किया. श्री आदि चित्रगुप्त जी की शोभा यात्रा मंदिर से निकल भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश सभागार तक पहुची. शोभा यात्रा नाचते गाते चित्रांशों के साथ धीरे- धीरे बढ़ रही थी. भगवान् श्री चित्रगुप्त जी की चल प्रतिमा सज-धज केर तैयार हो मानों मुस्कराते हुए सबको आशीर्वाद दे रही थी. लोग अपनी गाढ़ी, अपना रिक्शा रोक कर श्री चित्रगुप्त भगवान् के आगे नतमस्तक हो रहे थे. रास्ते में श्रधालुओं के लिए भोजन के पाकेटों की भी व्यवस्था थी.


भारतीय नृत्य कला मंदिर का मुक्ताकाश सभागार ठसाठस भरा था. २० हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तथा सभी जाती संगठनों ने पत्र भेज कर अपना समर्थन दिया. मंच पर मासूमी की आर्क्रेस्ता की टीम थी. पटना के दोनों विधायक गण ने मिल कर दीप प्रज्वेलित किया. फिर एक- एक कर श्री चित्रगुप्त पूजा समित्तियों के अध्यक्ष एवं सचिव मंच पर आते गए और ७० से अधिक पूजा समितियों के दोनों शीर्ष पदाधिकारी सम्मानित किये गए. फिर वरिष्ट चित्रांश समाज सेवियों को सम्मानित किया गया. फिर चुने हुए जन प्रतिनिधियों का सम्मान हुआ.
सम्मान समारोह के पहले अंश-यंश का आकर्षक देश-भक्ति नृत्य हुआ. फिर एकता नृत्य मंडली ने कई नृत्य प्रस्तुत किये . आयोजकों की तरफ से श्री चित्रगुप्त जी के कैलेंडर सभी आगंतुकों को बाटें गए. अंत में कई गढ़मन्यों ने सभा को सम्भोदित किया.