~ वैदिक पंचांग ~
दिनांक – 01 जून 2022
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म ऋतु
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वितीया रात्रि 09:46 तक तत्पश्चात तृतीया
नक्षत्र – मृगशिरा दोपहर 01:01 तक तत्पश्चात आर्द्रा
योग – शूल 02 जून रात्रि 01:35 तक तत्पश्चात गण्ड
राहुकाल – दोपहर 12:37 से दोपहर 02:17 तक
सूर्योदय – 05:57
सूर्यास्त – 19:15
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
*व्रत पर्व विवरण –
विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
~ वैदिक पंचांग ~
लू से बचने के लिए
लू से बचने के लिए तेज धूप में घर से बाहर निकलते समय पानी पीकर एवं जूते व टोपी पहन के ही निकलें | एक साबुत प्याज साथ में रखें | लू लगने पर मोसम्बी के रस का सेवन बहुत ही लाभदायी हैं |
*
~ वैदिक पंचांग ~
संम्पति और सौभाग्य की बढ़ोतरी के लिए
भविष्य पुराण के अनुसार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष के तृतीया के दिन रम्भा व्रत आता है… 02 जून 2022 गुरुवार | इस दिन व्रत करने से और जप करने से संम्पति और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है | माँ पार्वती ने भी ये व्रत किया था | सुहागन देवी को खास करना चाहिए …जिनके घर में शादी के बाद दिक्कतें आ रही हैं, उन बहनों को आप बता सकते हो | इस दिन तीन मंत्र बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करना चाहिए …
ॐ महाकाल्यै नमः
ॐ महालक्ष्म्यै नमः
ॐ महासरस्वत्यै नमः
~ वैदिक पंचांग ~
ससुराल मे कोई तकलीफ
किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस ।
*
*
~ वैदिक पंचांग ~
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज के दिन आपका धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढे़गा। आप परिवार के किसी सदस्य से ज्यादा अपेक्षा ना करें। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में हाथ आजमाना चाहते हैं उन्हें अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। यदि आप साझेदारी में किसी व्यापार को चलाने की सोच रहे हैं,तो उसमें आपको पार्टनर की सारी बातों को नहीं मानना है। आज आप अपनी किसी समस्या को लेकर हिचकिचाहट में रहेंगे क्योंकि वह समस्या कोई बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। आप अपने ऊपर भी कुछ धन व्यय करेंगे,जिसके लिए आप कुछ लैपटॉप और मोबाइल आदि भी खरीद सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज के दिन आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आपको मानसिक तनाव से भी छुटकारा मिलेगा। ननिहाल पक्ष के लोगों से यदि आज आप धन उधार मांगेगे,तो वह भी आपको आसानी से मिल जायेगा। आज आपके धन,पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पढ़ाई में आपको एकजुट होकर लगना होगा,तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो,तो उसमें आपको परिवार के सदस्यों से बातचीत व सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा। आपको विरोधियों की रणनीति को समझ कर सावधान रहना होगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज के दिन आपको फिजूलखर्ची करने से बचना होगा,लेकिन यदि किसी यात्रा पर जाएं,तो सावधान होकर जाए,क्योंकि आपकी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने का भय बना हुआ है। पारिवारिक जीवन सुख में रहेगा व आप अपनी संतान के कुछ बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे,जिन पर आपको लगाम लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को आज मानसिक भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रहेगा और कार्यक्षेत्र में भी आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपको मनोरंजन के अनेक अवसर प्राप्त होंगे,लेकिन आपकी कुछ व्यवसाय की योजनाओं को बल मिलेगा,जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने के कारण आप फूले नहीं समाएंगे या अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं,लेकिन पिताजी आपकी किसी भी बात को लेकर नाराज रहेंगे,तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि का लेकर आएगा। रुपए पैसे के लेनदेन में आपको सावधानी रखनी होगी,नहीं तो कोई आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है। यदि आपने किसी नए वाहन की खरीदारी की है,तो आपको उसके प्रयोग से अभी कुछ समय रुकना होगा,नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक कार्य सौंपा जाएगा,जिसे लेकर आप प्रसन्न रहेंगे व आवेश में आकर आपको किसी कार्य को गलत नहीं करना है,नहीं तो आपको खरी-खोटी भी सुनने को मिल सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे। वाणी की सौम्यता आज आपको मान सम्मान दिलाएगी, इसलिए आपको उसे बनाए रखना बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना जरूरी है। यदि आपको पहले से कोई रोग है,तो उनके कष्टों में भी वृद्धि हो सकती है। ननिहाल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपको अपने साले व बहनोई से लेनदेन सावधान रहकर करना होगा,नहीं तो वह आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा करा सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पुरुषार्थ व पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपके परिवार में यदि कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी,तो आपको उससे छुटकारा मिलता दिख रहा है। बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार मिलने की पूरी संभावना है। आपके आर्थिक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास सफल होंगे,लेकिन यदि आपने खान-पान पर संयम नहीं रखा,तो यह आपके लिए कोई पेट संबंधित बड़ी समस्या हो सकती है। आपको किसी अपने परिजन से धन उधार लेने से बचना होगा। नहीं तो आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकता है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा,क्योंकि आपको पुराने ऋण भार से छुटकारा मिलता दिख रहा है और आप अपने कुछ कार्यों को भी समय रहते पूरा कर पाएंगे। व्यवसायिक दिशा में किए गए प्रयास आपके सफल होंगे। व्यापार की कुछ नई योजनाओं को भी आप लॉन्च करेंगे,लेकिन आपको अनावश्यक खर्च का सामना करना पड़ सकता है,जिसके लिए आपको सावधान रहना होगा। विरोधी आपके ऊपर हावी होंगे,लेकिन आपके चेहरे का तेज देखकर वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे,जो लोग रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं,उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा,लेकिन आपको कुछ गुप्त व ईर्ष्यालु शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आपको परेशान करने में लगे रहेंगे और आपका स्वास्थ्य भी कुछ ढीला रहेगा,इसलिए आपको अत्यधिक तेल मसाले व तले भुने व खान पान से परहेज रखना बेहतर रहेगा। ससुराल पक्ष से संबंधों में चल रहा वाद विवाद समाप्त होगा और आपको उनसे लाभ होगा। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। यदि किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना चल रही है,तो उसमें आपको सावधान रहना बेहतर रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा। विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने वाले लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आपकी अपने कुछ परिजनों से भेंट संभव है और यदि आपको किसी भी बैंक व्यक्ति,संस्था आदि से धन उधार लेना पड़े,तो बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा,नहीं तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा। कार्यक्षेत्र में बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णय आपके लिए लाभदायक रहेंगे। माताजी द्वारा आपको कोई कार्य सौंपा जाएगा। जिसके समय रहते पूरा ना होने के कारण उनसे आपको खरी-खोटी भी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए बेहतर रहेगा,क्योंकि उनके द्वारा किए गए प्रयास फलीभूत होंगे। आपको किसी व्यक्ति के मिलने की संभावना है,जिससे आपको सावधान रहना होगा। आय और व्यय में आप संतुलन बनाकर रखें,तो बेहतर रहेगा और जरूरी हो तो एक बचत का प्लान करके चलें। आपको कार्यक्षेत्र में पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आप शासन सत्ता का भी पूरा लाभ उठाएंगे और आपकी पद व प्रतिष्ठा भी बढ़ सकती है। आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित होंगे। आपकी रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी और जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज आपको पुराने झगड़े से मुक्ति मिलेगी व आपकी व्यवसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी,जिससे आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से आपको तनाव मिलता दिख रहा है,इसलिए आपको बातचीत करते समय सावधान रहना होगा। परिवार का कोई सदस्य या मित्र आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकता है। मित्रों के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। किसी कार्य के समय रहते पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा व आज आप किसी नयी निवेश संबंधी योजना में निवेश करने की भी सोच सकते हैं,जिसमें आपको परिवार जनों का पूरा साथ मिलेगा।
दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी
Leave a Reply