25
Nov
बसंत पंचमी हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक हर साल माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी कहा जाता है। बसंत ऋतु आते ही प्रकृति का कण−कण खिल उठता है। यूं तो माघ का यह पूरा मास ही उत्साह देने वाला है, पर बसंत पंचमी का पर्व भारतीय जनजीवन को अनेक तरह से प्रभावित करता है। सर्दी के महीनों के बाद बसंत और फसल की शुरूआत होने के रूप में भी बसंत पचंमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन से मानव तो क्या पशु−पक्षी तक उल्लास से भर जाते हैं। हर दिन नयी उमंग से सूर्योदय होता है और नई चेतना प्रदान कर अगले दिन फिर आने का आश्वासन देकर चला जाता है। बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती की आराधना से विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान मिलता है।
Leave a Reply